डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने अपनी पावरफुल बाइक V-Strom 650XT (वी स्टॉर्म 650 एक्सटी) का BS6 वेरियंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को चैंपियन येलो नं 2 और पर्ल ग्लेशियर व्हाइट जैसे कलर विकल्प के साथ लॉन्च किया है। बात करें कीमत की तो सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इस बाइक को 8 लाख 84 हजार रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया है।
बता दें कि सुजुकी की यह पहली बड़ी बाइक है और इसे कंपनी ने BS4 इंजन के साथ 7.45 लाख रुपए में लॉन्च किया था। देखा जाए तो नई BS6 बाइक 1.39 लाख रुपए अधिक महंगी है।
Royal Enfield Meteor 350 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.75 लाख रुपए से शुरू
इंजन और पावर
Suzuki V-Strom 650 XT में 645cc का फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC 90° V twin इंजन दिया गया है। यह इंजन 69 एचपी की पावर और 62 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सुजुकी का ईजी स्टार्ट सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है इसकी माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर की है।
ब्रेकिंग की बात करें तो इस बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगा है। इसके साथ ही इसमें थ्री मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।
TVS Apache RTR 200 4V हुई लॉन्च, मिलेंगे महंगी बाइक वाले ये फीचर्स
फीचर्स
इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर और एनालोग टैकोमीटर के साथ गियर इंडिकेटर, फ्यूल वॉर्निंग इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, पायलियन सीट, पायलियन ग्रैबरेल, इंजन ऑफ स्विच, क्लॉक, ट्रिपमीटर टाइप, ट्रिपमीटर काउंट और पास लाइट समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2KAeS9f https://ift.tt/3fuA6AX
No comments:
Post a Comment