Samsung W21 5G हुआ लॉन्च, जानें कितना खास है ये फोल्डेबल फोन - TechBaape

Latest

Be Updated with techBaape

Amazon special Deal

Sunday, November 8, 2020

Samsung W21 5G हुआ लॉन्च, जानें कितना खास है ये फोल्डेबल फोन

Samsung W21 5G हुआ लॉन्च, जानें कितना खास है ये फोल्डेबल फोन
(TECHBAAPE)



Samsung W21 5G हुआ लॉन्च, जानें कितना खास है ये फोल्डेबल फोन

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने नया फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे W21 5G नाम दिया है और फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है। Samsung W21 5G फोन को भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

बात करें कीमत की तो Samsung W21 5G को 19,999 चीनी युआन (करीब 2.23 लाख रुपए) में लॉन्च किया गया है। इस फोन को सिर्फ केवल गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Micromax ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

9990 ONLY


Samsung W21 5G की स्पेसिफिकेशन

Samsung W21 5G स्मार्टफोन में 7.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जो कि 1768x2208 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देगी है। वहीं फोल्ड होने पर इसका डिस्प्ले साइज 6.2 इंच का हो जाता है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें पहला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 12  मेगापिक्सलका टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं इस फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB LPDDR5 रैम के साथ Snapdragon 865+ प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 512GB स्टोरेज दी गई है। 

पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W वायर फास्ट चार्जिंग, 11W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट करती है। 

No comments:

Post a Comment