डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कार निर्माता कंपनी Nissan (निसान) ने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite (मैग्नाइट) को 2 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया था। इस एसूयवी को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती नजर आ रही है। लॉन्चिंग से महज 5 दिन के अंदर Magnite के लिए 50,000 से अधिक पूछताछ और 5,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई हैं, जिसकी कीमत 9,59,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
आपको बता दें कि एक खास योजना के तहत मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए 4.99 लाख रुपए रखी है। वहीं 31 दिसंबर के बाद मैग्नाइट की शुरुआती कीमत बढ़कर कीमत 5.54 लाख रुपए हो जाएगी।
Volvo XC40 भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 400km
बुकिंग
Nissan ने अपनी छोटी एसयूवी को महज 4.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इस कीमत के साथ यह भारत की सबसे सस्ती SUV बन गई है। कंपनी ने 11,000 रुपए के टोकन मनी के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
इंजन और पावर
नई Magnite compact में दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं, इसमें दिया गया पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72bhp की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 100bhp की पावर और 152Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। जबकि इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल टर्बो पेट्रोल वेरियंट्स में मिलता है।
BMW 2 सीरीज ग्रैन कूप ' ब्लैक शैडो' एडिशन: 7 दिसंबर से शुरू होगी बुकिंग
फीचर्स
इस कॉम्पैक्ट SUV में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और बिल्ट-इन वॉइस रेकग्निशन के साथ आता है। इसमें Nissan Connect टेक्नॉलजी भी दी गई है, जिसमें 50 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसमें अराउंड व्यू मॉनीटर (AVM) और फुल 7 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बिल्ट-इन टायर प्रेशर मॉनीटर और वेलकम एनिमेशन दिया गया है।
इसके अलावा ग्राहक टॉप वेरियंट्स के साथ कस्टमर्स 'Tech Pack' ले सकते हैं, जिसमें उन्हें एयर प्यूरिफायर, JBL हाइ-ऐंड स्पीकर्स, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, पडल लैंप्स और LCD स्कफ प्लेट दी जाएगी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2JYPolG https://ift.tt/3mVhhK3
No comments:
Post a Comment