2021 Volkswagen T-ROC की भारत में डिलीवरी शुरू हुई, जानिए कितनी खास ये ये एसयूवी - TechBaape

Latest

Be Updated with techBaape

Amazon special Deal

Monday, May 17, 2021

2021 Volkswagen T-ROC की भारत में डिलीवरी शुरू हुई, जानिए कितनी खास ये ये एसयूवी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Volkswagen (वॉल्क्सवेजन) ने मार्च में 2021 T-Roc (टी- रॉक) को भारत में लॉन्च किया था। वहीं अब इस मिड-साइज एसयूवी की डिलीवरी शुरु हो गई है। बता दें कि Volkswagen India (वॉल्क्सवेजन इंडिया) ने इस अपडेटेड मॉडल को CBU (Completely Built-Up Unit) के साथ भारतीय बाजार में उतारा था। इसकी कीमत 21.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। 

2021 Volkswagen T-ROC को 50,000 हजार रुपए की बुकिंग राशि पर ऑनलाइन या फॉक्सवैगन की डीलरशिप पर बुक करवा सकते हैं। 2021 Volkswagen T-Roc में केवल एक वेरिएंट मिलेगा। आइए जानते हैं इस एसयूवी की खासियत...

Isuzu D-Max V-Cross का BS6 मॉडल भारत में लॉन्च

कलर्स
नई 2021 Volkswagen T-ROC 5 रंग विकल्पों में उपलब्ध है जिनमें Curcuma Yellow, इंडियम ग्रे, रेवेना ब्लू, एनर्जेटिक ऑरेंज और प्योर व्हाइट। सभी शेड्स स्टैण्डर्ड ब्लैक रूफ के साथ उपलब्ध हैं।

एक्सटीरियर और इंटीरियर
इस प्रीमियम एसयूवी के फ्रंट में, LED DRLs, LED कॉर्नरिंग लाइट्स और फॉग लैंप्स के साथ LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए हैं। इसके अलावा एसयूवी में 17 इंच के डुअल-टोन एलॉय व्हील्स दिये गए हैं। वहीं इसके इंटीरियर में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वर्चुअल कॉकपिट जैसे फीचर मिलते हैं।

सुरक्षा
सुरक्षा के लिहाज से 2021 Volkswagen T-ROC में 6 एयरबैग्स, ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ESC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai ने जारी किया माइक्रो एसयूवी AX1 का टीजर, जानें कब होगी लॉन्च

इंजन और पावर
इस एसयूवी में 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 147 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी के अनुसार, ये एसयूवी 8.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 205 किलोमीटर प्रति घंटा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
2021 Volkswagen T-ROC delivery in India, know price & speciality
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3tRhTmI https://ift.tt/3eTvtBH

No comments:

Post a Comment