डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda (होंडा) ने साल 2020 के अंत में भारत में नई H’ness CB350 कैफे रेसर बाइक को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस बाइक की कीमत में इजाफा कर दिया है। बता दें कि Honda H’ness CB350 भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें डीलक्स और डीलक्स प्रो वेरिएंट शामिल है। कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट पर 3,405 रुपए की बढ़ोतरी की है।
बात करें नई कीमत की तो H’ness CB350 का Deluxe वेरिएंट अब 1,89,905 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगा। वहीं इसके Deluxe Pro वेरिएंट की कीमत 1,95,905 लाख रुपए, एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है।
TVS Apache RTR 160 4V की कीमत में हुआ इजाफा, जानें नई कीमत
फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फुल-एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। वहीं विंकर्स के साथ टेललैंप, क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट और मिरर्स, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और हैजार्ड स्विच जैसे फीचर्स भी इस बाइक में मिलते हैं। इसके अलावा H'ness CB350 Deluxe प्रो में HSVCS (होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम) और डुअल-हॉर्न जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में दोहरे चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) का स्टैंडर्ड तौर दिया गया है।
Suzuki ने Gixxer 250 और Gixxer SF 2 को किया रिकॉल, जानें कारण
इंजन और पावर
Honda H'ness CB350 में 350cc, का 4 स्ट्रोक OHC सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 21 Ps की मैक्सिमम पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Q5U9gQ https://ift.tt/3tvtsQn
No comments:
Post a Comment