फास्ट चार्जर: Inbase ने भारत में लॉन्च किए Ether 144 और Ether 244, जानें कीमत  - TechBaape

Latest

Be Updated with techBaape

Amazon special Deal

Sunday, May 2, 2021

फास्ट चार्जर: Inbase ने भारत में लॉन्च किए Ether 144 और Ether 244, जानें कीमत 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Inbase (इनबेस) ने बाजार में अपने दो नए फास्ट चार्जर लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने दानों चार्जर को Ether (ईथर) सीरीज के तहत बाजार में उतारा है। इनमें Ether 144 और Ether 244 शामिल हैं। कंपनी ने इस चार्जर को सर्जरी ऑफ फास्ट चार्जर नाम दिया है। 

बात करें कीमत की तो, Inbase Ether 144 को 1,299 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं Ether244 फास्ट चार्जर की कीमत 999 रुपए रखी गई है। दोनों चार्जर को व्हाइट कलर में सभी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M32 भारतीय बाजार में जल्द हो सकता है लॉन्च

Ether 144 और Ether 244 स्पेसिफिकेशन
ईथर 144 एक 20W पॉवर डिलीवरी टाइप सी पोर्ट फास्ट चार्जर है जो अन्य पारंपरिक चार्जर की तुलना में 4 गुना तेज चार्ज प्रदान करता है। यह एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए यूज किया जा सकता है। वहीं ईथर 244 18W पावर डिलीवरी फास्ट चार्जर है जो टाइप सी और यूएसबी पोर्ट दोनों से लैस है। इसे भी एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। 

कंपनी का कहना है कि, दोनों चार्जर Ether 144 और Ether 244 ओवरहीटिंग, ओवरचार्जिंग और शॉर्ट सर्किट से सुरक्षित हैं। इन दोनों चार्जर से फोन के अलावा टैबलेट, पावरबैंक, स्पीकर और हेडफोन आदि को चार्ज किया जा सकता है।

Realme Watch 2 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च

Ether 144 फीचर्स:
20W पावर डिलिवरी
टाइप सी पोर्ट
4 टाइम्स फास्टर रेट चार्जिंग
इन-बिल्ट स्मार्ट चिप के साथ बनाया गया

Ether 244 फीचर्स:
18W फास्ट चार्जर और पावर डिलीवरी
टाइप सी पोर्ट और यूएसबी पोर्ट
क्विक चार्जर 3.0



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Fast Charger: Inbase Ether 144 & Ether 244 launch in India
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ehts25 https://ift.tt/3f3S2CL

No comments:

Post a Comment