Kia Sonet Facelift भारत में हुई लॉन्च, जानें कितनी खास है ये एसयूवी - TechBaape

Latest

Be Updated with techBaape

Amazon special Deal

Saturday, May 1, 2021

Kia Sonet Facelift भारत में हुई लॉन्च, जानें कितनी खास है ये एसयूवी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors (किआ मोटर्स) ने सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet (सॉनेट) को सितंबर 2020 में भारतीय बाजार में उतारा था। वहीं अब Kia India ने  इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल में कई सारे अपडेट देखने को मिलेंगे। टॉप मॉडल्स में दिए जाने वाले कुछ फीचर्स को लोअर वेरिएंट्स में भी शामिल किया गया है।

बात करें कीमत की तो, 2021 Kia Sonet की शुरूआती कीमत 6,79,000 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग्स भी लेनी शुरू कर दी है।   

2021 Kia Seltos SUV भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फीचर्स
2021 Kia Sonet Facelift मॉडल में 10 नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें पहली बार सेगमेंट फर्स्ट रियर डोर सनशेड कर्टेन (पर्दे) और सनरूफ को वॉइस कमांड ऑपरेटेड सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), ब्रेक असिस्ट (BA), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर्स को सोनेट के लोअर वेरिएंट्स में भी शामिल किया गया है। 

Citroen C5 Aircross की भारत में शुरू हुई डिलीवरी

इंजन और पावर
Kia Sonet के सबसे लोकप्रिय HTX वेरिएंट को ऑटोमैटिक ऑप्शन HTX 7DCT (1.0T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5 डीजल) के साथ पेश किया है। इस एसयूवी में पैडल शिफ्टर्स दिए हैं। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sonet Facelift SUV launched in India, know how special this SUV is
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3nJpgLl https://ift.tt/3ta2vBv

No comments:

Post a Comment