Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी Samsung ने (सैमसंग) ने दो नए टैबलेट को लॉन्च किया है। इनमें Galaxy Tab S7 FE (गैलेक्सी टैब एस7 एफई) और Tab A7 Lite (टैब ए7 लाइट) शामिल हैं। दोनों ही टेब प्रीमियम फीचर्स से लैस हैं। भारत में इसकी सेल जल्द ही भी शुरू हो जाएगी। इनमें से Galaxy TAb S7 FE जहां स्टाइलिश मेटल फिनिश के साथ आता है। इसे रोजाना की जरुरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
Galaxy Tab S7 FE टैबलेट चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसमें मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर, मिस्टिक ग्रीन और मिस्टिक पिंक शामिल हैं। वहीं A7 Lite टैब दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसमें ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन शामिल हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
किफायती स्मार्टफोन बनाने के लिए Jio के साथ मिलकर काम कर रहा है Google
कीमत
बात करें कीमत की तो, Galaxy Tab S7 FE के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत रीब 60,000 रुपए है। वहीं इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 65,000 रुपए है। जबकि Galaxy Tab A7 Lite का Wi-Fi वेरिएंट करीब 15,000 रुपए में और LTE वेरिएंट करीब 18,000 रुपए में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Samsung Galaxy Tab S7 FE के स्पेसिफिकेशन्स
इस टैब में 12.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2560×1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसमें मैजिक S-Pen सपोर्ट दिया गया है। इसमें डॉल्बी एटमोस और AKG साउंड सपोर्ट वाले ड्युअल स्टेरिओ स्पीकर दिए गए हैं। इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस टेब में 10,090mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह Android 11पर आधारित Samsung OneUI पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Realme का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 31 मई को भारत में होगा लॉन्च
Samsung Galaxy Tab A7 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy Tab A7 Lite में 8.7-इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1340×800 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसमें डॉल्बी एटमोस और AKG साउंड सपोर्ट वाले ड्यूल स्टेरिओ स्पीकर दिए गए हैं। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इसमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है। दी गई इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्राइड 11 पर काम करता है। इस टैब में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए इस टैब में 5,100mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3uuFCco https://ift.tt/3vwNlbg
No comments:
Post a Comment