Isuzu D-Max V-Cross का BS6 मॉडल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां - TechBaape

Latest

Be Updated with techBaape

Amazon special Deal

Thursday, May 13, 2021

Isuzu D-Max V-Cross का BS6 मॉडल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कमर्शियल व्हीकल और पिकअप ट्रक बनाने वाली जापानी कंपनी Isuzu (इसुजु) ने भारत में V Cross (वी क्रॉस) और MU-X (एमयू- एक्स) रेंज के वाहनों का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में यह गाड़ी तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसुजु मोटर्स इंडिया ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.98 लाख रुपए (तमिलनाडु) रखी है।   

लॉन्च किए गए Isuzu D-Max Hi-Lander, D-Max V-Cross Z 2WD AT, और D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT मॉडल के अलावा कंपनी ने इसका एंट्री लेवल Hi-Lander वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

Hyundai ने जारी किया माइक्रो एसयूवी AX1 का टीजर, जानें कब होगी लॉन्च

फीचर्स
BS6 Isuzu D-Max V-Cross रेंज में अब बाई-LED प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप्स, LED DRLs और LED टेललाइट्स मिलेंगे। इसके अलावा टॉप वेरिएंट्स में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 4-व्हील ड्राइव, क्रूज कंट्रोल, साइड-स्टेप, 18-इंच अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई और इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ड्राइवर्स सीट, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ रूफ-माउंटेड स्पीकर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर
Isuzu D-Max में अब 1.9-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके पावर को 12 bhp और टॉर्क को 10 Nm बढ़ाया गया है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, ग्राहकों को इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। 

Kia Sonet Facelift भारत में हुई लॉन्च, जानें कितनी खास है ये एसयूवी
सभी वेरिएंट की कीमत

वेरिएंट

कीमत

D-Max Hi-Lander

16.98 लाख रुपए

D-Max V-Cross Z 2WD AT

19.98 लाख रुपए

D-Max V-Cross Z 4WD MT

20.98 लाख रुपए

D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT

24.49 लाख रुपए 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Isuzu D-Max V-Cross BS6 model launch in India, know price
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eGzHwk https://ift.tt/2Rer5El

No comments:

Post a Comment