डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) के सब-ब्रांड Redmi (रेडमी) ने अपने नए स्मार्टफोन Note 10S (नोट 10एस) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में क्वाड कैमरा के साथ 64 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की जंबो बैटरी इसमें मिलेगी। इस फोन की बिक्री 18 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।
बात करें कीमत की तो Redmi Note 10S स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। यह फोन डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और Shadow ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में...
GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड भारत में हुआ लॉन्च
Redmi Note 10S स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
iQOO 7 5G स्मार्टफोन पर मिल रही 14 हजार रुपए तक की छूट
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए Redmi Note 10S स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3y6vQjS https://ift.tt/3odAkAz
No comments:
Post a Comment