डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) ने C11 (सी11) को लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट फोन है, जिसमें Unisoc का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन को रूस और फिलीपींस की ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि Realme C11 (2021) पिछले साल लॉन्च हुए Realme C11 का अपग्रेडेड वर्जन है।
इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं Realme C11 (2021 को अभी तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियों के बारे में...
Infinix Hot 10S भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने की घोषणा
Realme C11 (2021) की कीमत
फिलीपींस में Realme C11 की कीमत 4,990 फिलीपाइन पिसो (PHP) यानी करीब 7,600 रुपए है। फोन को आयरनी ग्रे और लेक ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।
Realme C11 (2021) स्पेसिफिकेशन
Realme C11 (2021) में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 720x1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। यह एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें इसमें 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रा एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Oppo A53 स्मार्टफोन 2,500 रुपए तक हुआ सस्ता, इन फीचर्स से है लैस
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है इसके साथ 10W की चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह 48 घंटे के स्टैंडबाय के लिए सक्षम है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3nT7tBJ https://ift.tt/3b7Bx7d
No comments:
Post a Comment