डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Zoook (जूक) ने भारत में अपना वायरलेस माउस लॉन्च किया है। इस माउस को कंपनी ने ZOOOK Blade (जूक ब्लेड) नाम दिया है। इस माउस में पावरफुल बैटरी दी गई है। देखने में यह माउस काफी शानदार है। खासियत यह कि 10 मिनट तक उपयोग नहीं करने की स्थिति में यह अपने आप स्लीपिंग मोड में चला जाता है।
बात करें कीमत की तो, ZOOOK Blade वायरलेस माउस की कीमत 999 रुपए रखी गई है। इस माउस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
भारत में BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के नाम से वापसी करेगा PUBG
ZOOOK Blade माउस स्पेसिफिकेशन
जूक ब्लेड माउस में 2.4G वायरलेस तकनीक है। इस माउस की बॉडी में एबीएस प्लास्टिक का उपयोग किया गया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं है। इस माउस में एलईडी बैकलाइट दी गई है, जो सात विभिन्न रंगों में उपलब्ध है। यूजर्स इस लाइट को बंद कर सकते हैं।
जूक ब्लेड माउस में 600mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। खासियत यह कि, कार्य के दौरान 10 मिनट तक उपयोग न होने पर अपने यह आप स्लीपिंग मोड में चला जाता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3xTPH5R https://ift.tt/3fij7lN
No comments:
Post a Comment